1 नवंबर से खुलेगा दुधवा टाइगर रिजर्व

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020, 4:59 PM (IST)

लखीमपुर खीरी । दुधवा टाइगर रिजर्व को 1 नवंबर से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। कोरोना की वजह से दुधवा टाइगर रिजर्व बंद कर दिया गया था।

हालांकि इस दौरान टूरिस्ट हाथी से रिजर्व की यात्रा नहीं कर पाएंगे।

जंगल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक टूरिस्ट को थर्मन स्कैनिंग के बाद ही रिजर्व में प्रवेश दिया जाएगा।

दुधवा टाइगर रिजर्व में आपको जीप राइड का आनंद लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। वजह ये है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कम ही लोगों को जीप में बैठने की इजाजत होगी। इसके साथ लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करना होगा। मास्क न पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे