जयपुर में नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मी को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020, 6:00 PM (IST)

जयपुर। खोह नागोरियान इलाके में गुरूवार शाम को तेजगति ट्रक ने नाकाबंदी कर रहे ट्रैफिक के एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

एसएचओ भवानी सिंह ने बताया कि हादसा गौनेर रोड तिराहे पर शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। तीन से पांच बजे तक की नाकाबंदी चल रही थी। जहां 45 वर्षीय ट्रैफिक पुलिसकर्मी परताराम निवासी नीमकाथाना सीकर अपने चार साथियों के साथ नाकाबंदी में तैनात थे। इस दौरान कानोता से जयपुर की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने नाकाबंदी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी परताराम को टक्कर मारता हुआ अपने साथ करीब 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

वहीं अन्य पुलिसकर्मियों ने डिवाइडर चढ कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और 108 एंबुलेंस की मदद से एसएमएस हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस उपायुक्त जयपुर ट्रैफिक आदर्श सिद्धू,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर ललित सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि मृतक पिछले एक साल से ट्रैफिक पुलिस में तैनात था। बताया जा रहा है इस हादसे के बाद चालक ट्रक छोड मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे