जयपुर के चौमूं में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग से दहशत, पांच दमकलों ने पाया काबू

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020, 12:22 PM (IST)

जयपुर। चौमूं के कालाडेरा क्षेत्र में स्थित प्लाईवुड की एक फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लगने से दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने आग से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया है।

पुलिस ने बताया कि कालाडेरा रिको एरिया में स्थित अरूण नाम की प्लाईवुड फैक्ट्री में गुरुवार सुबह आग लग गई। फैक्ट्री से आग की भीषण लपटे उठते देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने दमकल की पांच गाडिय़ों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में फिलहाल किसी के हाताहत होने से इंकार किया गया है। पुलिस प्रारम्भिक जांच में आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट होना मान रही है। हालांकि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे