छत्तीसगढ़ हॉकी अकादमी को मिली साई की मंजूरी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 अक्टूबर 2020, 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली/रायपुर| छत्तीसगढ़ हॉकी अकादमी को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मंजूर मिल गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

खेल और युवा कल्याण विभाग के खेलो इंडिया योजना के तहत रायपुर में आवासीय हॉकी अकादमी और एथलेटिक्स, कुश्ती और तैराकी के लिए बिलासपुर में उत्कृष्टता का एक केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव भारतीय खेल प्राधिकरण को भेजा गया था। प्रस्ताव को अब प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ राज्य में खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

छत्तीसगढ़ हॉकी अकादमी रायपुर में स्थापित की जा रही है, जहां पुरुष और महिला दोनों प्रशिक्षुओं को आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। रायपुर में दो सुसज्जित अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का निर्माण पहले ही किया जा चुका है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे