जयपुर में ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत दो तस्कर गिरफ्तार, गांजा बरामद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 अक्टूबर 2020, 11:45 AM (IST)

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ अभियान के तहत विद्याधर नगर व माणकचौक थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी में रविवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित अशोक कुमार (22) निवासी जेडीए कच्ची बस्ती विद्याधर नगर और मोइनुद्दीन (58) निवासी रामानाथपुरम तमिलनाडू हाल खानाबदोश जलेबी चौक को गिरफ्तार किया गया है। देर शाम मुखबिर से विद्याधर नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि परशुराम सर्किल के पास एक युवक अवैध मादक पदार्थ तस्करी के लिए घूम रहा है।

सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी में उसके पास 700 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने आरोपित अशोक कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मिले गांजे को जब्त किया। इधर, माणकचौक थाना पुलिस ने कार्रवाई कर जलेबी चौक से आरोपित मोइनुद्दीन को अवैध मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 765 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे