मध्य प्रदेश : बिकने वाले बयान से मंत्री राठखेड़ा विवादों में

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 अक्टूबर 2020, 12:12 PM (IST)

शिवपुरी (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के एक और मंत्री अपने बयान के चलते विवादों में पड़ गए हैं। उन्होंने खुद के बिकने की बात कही थी। अब वे सफाई दे रहे हैं कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ का पेश किया जा रहा है। मामला शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र का है, यहां उप-चुनाव लड़ रहे है मंत्री सुरेश राठखेड़ा। वे शनिवार को भौराना गांव में थे जहां जनसभा में उन्होंने अपनी बात कही। इसी सभा का उनका एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रह हैं कि, लोग तुम्हारे पास आएंगे, डमरू बजाते हुए और कहेंगे कि सुरेश राठखेड़ा को वोट मत देना, उसने तुम्हें बेच दिया। मैं बिका जरूर, लेकिन आप लोगों की खातिर बिका। मैं बिका तो महाराज के साहब के साथ गया।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद राठखेड़ा ने सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने सभा में कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी बदलने की बात कही थी।

गौरतलब है कि सुरेश राठखेड़ा ने कांग्रेस से विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक सुरेश राठखेड़ा को इस समय भाजपा ने पोहरी से अपना उम्मीदवार बनाया है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे