जयपुर में ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत दो तस्कर गिरफ्तार, 106 किलोग्राम गांजा बरामद

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 अक्टूबर 2020, 3:00 PM (IST)

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ अभियान के तहत चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई कर शनिवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करी में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 106 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी (साउथ) मनोज कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित शेलेन चन्द्र रॉय (36) निवासी कुंच बिहार पश्चिम बंगाल हाल झालाना कच्ची बस्ती मालवीय नगर और ऑटो चालक लालचन्द बैरवा (34) निवासी निवाई टोंक हाल शिकारियों की ढाणी गोनेर फाटक खोह नागोरियान को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसटी टीम की सूचना पर कार्रवाई कर दोनों आरोपित तस्करों को शिव डूंगरी मोड पुराना एन.एच.12 चाकसू से ऑटो में सवार होकर जाते पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से एक बोरी व तीन कट्टो में कुल 105 किलो 900 ग्राम गांजा और तस्करी में प्रयुक्त ऑटो को जब्त किया गया है। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे