प्रीमियर लीग : लिवरपूल ने आर्सेनल को 3-1 से हराया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 सितम्बर 2020, 3:46 PM (IST)

लिवरपूल| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैंपियन लिवरपूल ने 2020-2021 सीजन में यहां एनफिल्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आर्सेनल को 3-1 से हरा दिया। सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में आर्सेनल ने 25वें मिनट में एलेक्जेंद्रे लैकजेट के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली लेकिन इसके तीन मिनट बाद ही लिवरपूल ने मुकाबले में बराबरी कर ली।

लिवरपूल के यह गोल सादियो माने ने किया। लिवरपूल ने इसके कुछ मिनट बाद ही रोबर्टसन के गोल के दम पर स्कोर 2-1 कर दिया और उसने हाफ टाइम तक इस बढ़त को बनाए रखा।

दूसरे हाफ के अधिकतर समय तक लिवरपूल की टीम एक गोल से आगे चल रही थी और 88वें मिनट में उसने अपनी बढ़त को 3-1 तक पहुंचा दिया। लिवरपूल के लिए यह गोल लीग में अपना पदार्पण कर रहे डियोगो जोटा ने किया।

वोल्वोस के पूर्व फॉरवर्ड डियोगो जोटा 13वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने प्रीमियर लीग के अपने पदार्पण मैच में लिवरपूल के लिए गोल किया है।

इस जीत के बाद लिवरपूल की टीम के तीन मैचों से नौ अंक हो गए हैं और अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है जबकि आर्सेनल के तीन मैचों से छह अंक है और वह पांचवें नंबर पर खिसक गई है।

दोनो टीमें एक बार फिर से गुरुवार को काराबाओ कप के चौथे राउंड में एक दूसरे से भिड़ेगी।

- -आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे