कोर्ट ने अल-कायदा के 6 संदिग्ध आतंकियों को 4 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 सितम्बर 2020, 8:35 PM (IST)

नई दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को अल-कायदा के छह संदिग्ध आतंकवादियों को चार दिन की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया। इससे पहले, 19 सितंबर को एनआईए ने पाकिस्तान से अल-कायदा की ओर से संचालित एक अंतर-राज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। छह संदिग्ध आतंकवादी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और तीन केरल के एर्नाकुलम से गिरफ्तार किए गए थे।

नौ में से छह को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने इन नौ आतंकवादियों को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एजेंसी के अनुसार, ये लोग दिल्ली-एनसीआर और देश के कई बड़े प्रतिष्ठानों पर लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए हमले की योजना बना रहे थे।

छापे के दौरान, एनआईए ने बड़ी संख्या में पटाखों का जखीरा बरामद किया, जिसे उन्होंने आईईडी बनाने के लिए खरीदा था। पटाखों के पोटेशियम का इसके लिए वह प्रयोग करने वाले थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे