वनप्लस 8टी 14 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 20 सितम्बर 2020, 08:35 AM (IST)

बीजिंग/नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड वनप्स अपने वनप्लस 8टी को 14 अक्टूबर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। यह फोन ऑक्सीजनओएस से लैस और एंड्रॉयड 11 पर आधारित होगा और इसमें 120हट्ज का रिफ्रेश रेट होगा।

वनप्लस अमताौर पर अपने टी सीरीज को सितम्बर में लॉन्च करता है लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इस साल उसने लॉन्च टाइमलाइन में बदलाव किया है।

वनप्लस 8टी बाजार में वनप्लस 7टी का स्थान लेगा, जिसे भारत में सितम्बर 2019 में लॉन्च किया गया था। ऐसी भी अफवाह है कि वनप्लस 8टी अपने पूर्ववर्ती वनप्लस 8 की तुलना में काफी शक्तिशाली होगा।

इस फोन के बैक में चार कैमरे होंगे और इसका स्क्रीन 6.55 इंच एमोलेड डिस्प्ले वाला होगा। इस फोन में 48एमपी, 16एमपी, 5एमपी और 2एमपी के कैमरे होंगे।

इसका प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस चिप होगा और इसमें 8जीबी रैम तथा 128जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे