जम्मू एवं कश्मीर के लिए आर्थिक पैकेज जल्द - उपराज्यपाल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 सितम्बर 2020, 8:50 PM (IST)

श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जल्द ही एक आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाएगी। सिन्हा ने कहा कि एक पैकेज एक सप्ताह में सामने आ जाएगा।

राज भवन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि राज्य में कारोबार के उत्थान के लिए एक पैकेज का सुझाव देने हेतु जो समिति गठित की गई थी, उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब यह रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास है और वहीं से इस पैकेज के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

सिन्हा ने हर पंचायत को विकास कार्यो के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि बैक टू विलेज प्रोग्राम-3 गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को शुरू होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे