टाटा मोटर्स ने आईपीएल के साथ लगातार तीसरे साल करार की घोषणा की

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 सितम्बर 2020, 3:42 PM (IST)

नई दिल्ली| भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल ब्रैंड टाटा मोटर्स ने सोमवार को घोषणा की कि कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार ऑल्ट्रोज, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की ऑफिशियल पार्टनर होगी। आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और इसके मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन शहरों- दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ लगातार तीसरे वर्ष साझेदारी जारी रखते हुए ऑल्ट्रोज कंपनी के दूसरे मॉडल की कारों, नेक्सन और हैरियर की दिखाई राह पर चल रही है जोकि 2018 में और 2019 में टूर्नामेंट की ऑफिशियल पार्टनर रह चुकी हैं।

आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस साझेदारी के जारी रहने पर कहा, "टाटा मोटर्स का अपनी हैचबैक कार-टाटा ऑल्ट्रोज के साथ आईपीएल 2020 में साझेदारी जारी करने का फैसला वाकई बेहद अच्छा है। 2018 से टाटा मोटर्स हमारा ऑफिशियल पार्टनर है और हमारे संबंध उनके साथ और भी गहरे होते जा रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि 2020 में इस पार्टनरशिप से टाटा मोटर्स को काफी लाभ मिलेगा और हमारे साथ उनकी साझेदारी और आगे बढ़ेगी।"

टूर्नामेंट के दौरान ऑफिशियल पार्टनर के तौर पर टाटा मोटर्स ऑल्ट्रोज का प्रदर्शन करेगा। कंपनी आईपीएल मैच में बेमिसाल ऑल्ट्रोज सुपर स्ट्राइकर अवॉडर्स की मेजबानी करेगी। आईपीएल टूर्नामेंट के मैचों में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट रखने वाले खिलाड़ी को एक लाख रुपये के इनाम के साथ लोकप्रिय ऑल्ट्रोज सुपर स्ट्राइकर ट्रॉफी दी जाएगी।

इसके अलावा आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे शानदार स्ट्राइक रेट रखने वाले खिलाड़ी को टाटा ऑल्ट्रोज इनाम में दी जाएगी।

- -आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे