जयपुर में भारी मात्रा में नकली मिराज तम्बाकू बरामद, तीन गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 05 सितम्बर 2020, 5:12 PM (IST)

जयपुर। जालूपुरा थाना पुलिस ने नकली मिराज तम्बाकू उत्पाद बनाकर सप्लाई व बेचने वाले तीन बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तम्बाकू के 16 बोरे कुल 1344 पैकेट बरामद किए है। जिसकी बाजारी कीमत तीन लाख रूपये की आंकी गई है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि नकली मिराज तम्बाकू उत्पाद बनाकर सप्लाई व बेचने वाले अशोक कुमार गुप्ता निवासी प्रताप नगर, बजरंग लाल कुलवाल उर्फ भगवान निवासी चित्रकूट वैशाली नगर और दीपक मीणा निवासी तूंगा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मिराज तम्बाकू के 16 बोरे कुल 1344 पैकेट बरामद किए गए है।

इस संबंध में नरेश सैनी मिराज कम्पनी प्रा. लि. ने मामला दर्ज करवाया था कि मिराज कम्पनी के नाम से नकली तम्बाकू बनाकर सप्लाई और बेचा जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई और फिर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वनस्थली मार्ग से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर नकली तम्बाकू बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे