पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 31 अगस्त 2020, 6:17 PM (IST)

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का सोमवार दोपहर को निधन हो गया। 84 वर्ष की उम्र में मुखर्जी ने आखिरी सांस ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में देहांत हो गया। प्रणब मुखर्जी का आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्रणब मुखर्जी देश के तेरहवें राष्ट्रपति थे। प्रणब पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

प्रणब मुखर्जी के बेटे से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रणब मुखर्जी का जन्म 31 दिसम्बर 1935 में हुआ था। वर्ष 2019 में देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न मिला था। लम्बे राजनीतिक जीवन में उन्होंने कई मंत्रालयों को संभाला। वर्ष 1969 में पहली बार प्रणव मुखर्जी राज्यसभा सांसद चुने गए। वर्ष 1973 में पहली बार इंदिरा गांधी सरकार में शामिल हुए। वर्ष 1982 में पहली बार देश के वित्त मंत्री, वर्ष 1980 से 85 के बीच राज्यसभ में सदन के नेता, वर्ष 1991 में योजना आयोग के उपाध्यक्ष और 2004 में पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। वर्ष 2009 से 2012 के बीच देश के वित्त मंत्री और वर्ष 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति के पद पर रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे