क्वारंटीन में भारत के बेहतरीन ओलम्पिक इतिहास को जाना : रीड

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 अगस्त 2020, 3:50 PM (IST)

बेंगलुरू| भारत की पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि उनकी टीम ने यहां के साई केंद्र में अपने क्वारंटीन समय का उपयोग देश के ओलम्पिक इतिहास के बारे में जानने में किया। भारत की पुरुष और महिला टीम के कोर संभावित खिलाड़ी इस महीने की शुरुआत में साई में राष्ट्रीय शिविर के लिए आए थे और दो सप्ताह अनिवार्य क्वारंटीन में रहे।

रीड ने कहा, "बीते दो सप्ताह के दौरान, हमने भारत के अतुल्नीय ओलम्पिक इतिहास के बारे में पढ़ा।"

अधिकतर खिलाड़ी नेटफिलीक्स या वीडियो गेम्स के जरिए टाइम पास करते थे, लेकिन इस बार उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन कहानियों से सीख और वह किस तरह से इसे लागू कर सकते हैं इस बात को लेकर असाइनमेंट दिया था।

रीड ने कहा, "खिलाड़ियों का काम कई ओलम्पिक कहानियों के बारे में पढ़कर ग्रुप के सामने अपनी सीख के बारे में बताना था और साथ ही यह भी कि इस हम टीम को आगे ले जाने में क्या कर सकते हैं। क्वारंटीन का सफर ऐसा है जिसे हम अगले 12 महीने उपयोग में लेंगे।"

टीम ने बुधवार से खेल गतिविधियां शुरू कर दी हैं और उनका फोकस एरोबिक बेस पर है।

रीड ने कहा, "हम अगले कुछ सप्ताह हर किसी के डेवलपमेंट प्लान पर काम करने में लगाएंगे साथ ही हम ऐरोबिक बेस पर भी ध्यान देंगे।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे