अभिनेत्री पाखी हेगड़े की प्रोडक्शन का सैड सॉन्ग 'रो रो कर गुजरे दिन' हुआ वायरल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अगस्त 2020, 4:00 PM (IST)

पटना/मुंबई। अभिनेत्री पाखी हेगड़े के प्रोडक्शन का सैड सॉन्ग 'रो रो कर गुजरे दिन' इन दिनों यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। पाखी का ये गाना आत्माहत्या की प्रवृति को 'ना' कहने के लिए बनाया गया है, जिसे अब तक 3,264,250 से अधिक लोग देख चुके हैं। यह गाना 7 अगस्त को 'बियोंड म्यूजिक' के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।

ब्लॉगर अदनान शेख और जुमना खान स्टारर 'रो रो के गुजरे दिन' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

इस गाने का उद्देश्य 'आत्महत्या नहीं करने' को लेकर जागरूकता फैलाना है।

गाने को लेकर प्रोड्यूसर विराल मोटानी व पाखी हेगड़े ने कहा कि इस गाने को लेकर हमारी अवधारणा बहुत मजबूत है, और हमारी उम्मीद के मुताबिक युवा इसे पसंद कर रहे हैं। इसमें एक प्रेमी-प्रेमिका की कहानी है, जो आत्महत्या नहीं करने को लेकर लोगों को जागरूक करेगा।

पाखी ने कहा, "मुझे खुशी है कि हमने एक गीत की कल्पना की, जो समय की मांग है।"

अदनान ने कहा, "एक व्यक्ति के रूप में, युवाओं को शिक्षित करना महत्वपूर्ण है, जो आत्महत्या के शिकार हो रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग हमारे गीत से संबंधित हैं और इसके संदेश के महत्व को समझते हैं।"
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे