जयपुर में नाकाबंदी पर लोगों का बवाल, पुलिस जाब्ते से मारपीट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अगस्त 2020, 12:38 PM (IST)

जयपुर। गांधी नगर इलाके में स्थित झालाना कच्ची बस्ती में गुरुवार रात नाकाबंदी में शराब के नशे में युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने उनको पकडऩे का प्रयास किया, तो बस्ती के भारी संख्या में लोग वहां आ गए। लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और मारपीट की। मारपीट में तीन पुलिसकर्मी मामूली चोटिल हो गए। बवाल होने की सूचना पर पुलिस आलाधिकारी व तीन थानों का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया।

डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि रोज की भाति देर रात रॉयल्टी चौराहे के पास नाकाबंदी लगाने के लिए बैरिकेटिग की जा रही थी। इसी दौरान पास ही झालाना कच्ची बस्ती में रहने वाले दो युवक शराब के नशे में वहां से गुजरे। पुलिस ने दोनों युवकों को रोककर पूछताछ की, इसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों युवको ने शराब के नशे में पुलिस से भीड़ गए। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर जीप में बैठाने की कोशिश की, इस पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बस्ती में रहने वाले काफी संख्या में लोग वहां आ गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। युवकों को पकडक़र ले जाने की बात को लेकर बवाल बढ़ा, तो लोगों ने पुलिस से मारपीट करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर आलाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मामूल चोटिल हुए तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया और देर रात ही मारपीट करने वाले दर्जनभर से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे