राजस्थान में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित है राज्यपाल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अगस्त 2020, 11:46 AM (IST)

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि ‘‘ प्रदेश में कोरोना के लगातार होते विस्तार और प्रतिदिन मरीजों की बढ़ती संख्या के प्रति मुझे गहरी चिंता है। कोरोना वैश्विक महामारी का यह विषय अत्यंत चिन्ताजनक है। मैं कोरोना के बारे में राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार चर्चा कर रहा हूं। ‘‘
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि ‘‘ कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव ही इसका इलाज है। हम लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए सावधानियां बरतनी होगी। सभी दिषा निर्देशों का हमें पालन करना होगा। यह हमारे स्वयं के लिए तो जरूरी है ही साथ ही इससे हमारा घर, परिवार, समाज, प्रदेश और देष भी तब ही सुरक्षित रह सकेगा। कोरोना का प्रचंड प्रकोप जारी है। मंगलवार को प्रदेश में रिकाॅर्ड 1217 नए रोगी मिले है। वहीं 11 मौते भी हुई है। अब राजस्थान में कुल रोगियों की संख्या 54,887 और मौतें 811 तक पहुंच गई हैं। ‘‘
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि ‘‘ आप सब जानते हैं, यह समय कोरोना वैष्विक महामारी से लडने का हैं। हमारी अपनी सुरक्षा अपने हाथों में है। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। यदि मास्क नही हो तो गमछा, दुपटटा या रूमाल से अपने नाक और मुंह को ढक कर रखें। सामाजिक दूरी बनाये रखना आवष्यक है। सेनेटाइजर का उपयोग करें। साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। ‘‘
उन्होंने कहा कि ‘‘ प्लाज्मा थैरेपी, कोरोना का एक प्रभावी उपचार हैं। प्लाज्मा उसी व्यक्ति का लिया जाता है, जो इस बीमारी से जंग जीतकर ठीक हुआ है। वर्तमान में प्रदेश के लगभग 27 हजार व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हंै। कोरोना पर विजय पाये उन सभी व्यक्तियों का मैं आव्हान करता हूं कि आगे आयें, अपना प्लाज्मा, रक्तदान के माध्यम से, दान दें, ताकि कोविड़ से ग्रसित गम्भीर मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी से जीवनदान मिल सके। ‘‘

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे