दूसरे टेस्ट के लिए हैदर अली को पाकिस्तान टीम में चाहते हैं लतीफ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 अगस्त 2020, 2:29 PM (IST)

कराची। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ को लगता है कि 19 साल के युवा बल्लेबाज हैदर अली को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम में होना चाहिए। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोमांचक जीत हासिल कर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

लतिफ को लगता है कि हैदर इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में टेस्ट पदार्पण करने को तैयार हैं और इसलिए उन्हें अहम मैच में अपनी योग्यता दिखाने का समय मिलना चाहिए।

लतिफ ने अपने यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' में कहा, "हैदर अली इस टीम में नहीं हैं। उनके खेलने का समय अभी है और अगर वह नहीं खेलते हैं तो, आप उनके करियर का एक साल बर्बाद कर देंगे। हम हैदर को टीम में शामिल करने के लिए अजहर अली और अशद शफीक के संन्यास लेने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन तक काफी देर हो चुकी होगी।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे