ब्राजील में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 100,000 के पार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 अगस्त 2020, 12:08 PM (IST)

रियो डि जनेरो । ब्राजील में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 100,000 के पार पहुंच गई है, जबकि देश में इस बीमारी के मामलों का आंकड़ा 30 लाख के पार कर गया है।

सरकार ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 905 और मौतें होने के साथ 49,970 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल मौतें की संख्या बढ़कर 100,477 हो गई है जबकि कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,012,412 हो गई।

रियो डी जनेरियो में कुल 14,070 मौतों के साथ संक्रमण के कुल 178,524 मामले हैं, जबकि साउ पाउलो में 25,016 मौतों के साथ 621,731 मामले हैं।

अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में दूसरे स्थान पर है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे