जयपुर के पर्यटन स्थलों की हरियाली देखकर आप रहे उत्साह से भरपूर, देखें तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 अगस्त 2020, 5:30 PM (IST)

जयपुर । वर्ल्ड हैरिटेज में जयपुर के पर्यटन स्थलों का अलग ही महत्व है। भले अभी कोरोनाकाल चल रहा है, लेकिन प्राकृतिक हरियाली कोरोना से नहीं डरती है, हरियाली अपने मौसम के हिसाब से चलती है। हरियाली को किसी राजनीतिक उठापठक से मतलब भी नहीं है।

हरियाली सभी मानव जाति के लिए उत्साह, उल्लास, रोमांच का संदेश देती है। खास खबर डॉट कॉम के फोटो जर्नलिस्ट रवि व्यास ने राजधानी जयपुर के आमेर, चरण मंदिर, जलमहल की खूबसूरती अपने कैमरे में कैद की है। देखिए आप तस्वीरें।

आगे देखेें तस्वीरें

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चरण मंदिर के पास हरियाली की चादर में लिपटी पहाड़ियों की तस्वीर।

आमेर महल की खूबसूरत तस्वीर।

आमेर महल के नीचे मावठा हुआ पानी से लबालब।

ऐतिहासिक चरण मंदिर के आसपास हरियाली की चादर से घिरी पहाड़ियां।

जयपुर के चरण मंदिर का हरा-भरा मनोरम दृश्य।

हरियाली से घिरी नाहरगढ़ किले की बाहरी दीवारों की खूबसूरती ।

नाहरगढ़ से ली गई जलमहल की तस्वीर।