जयपुर में चूड़ी कारखाने से चार बालश्रमिक मुक्त, आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 अगस्त 2020, 1:57 PM (IST)

जयपुर। राजधानी की कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को चूड़ी के एक कारखाने से चार बालश्रमिकों को मुक्त कराया है। पुलिस ने आरोपी कारखाना संचालक को गिरफ्तार किया है।
एसआई आशुतोष ने बताया कि बालश्रम कराने के आरोप में इस्लाम मिया उर्फ मोहम्मद इस्लाम (43) निवासी बेलगांव वैशाली बिहार हाल कल्याणजी का रास्ता कोतवाली को गिरफ्तार किया है। देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक मकान में चूड़ी कारखाना का संचालन किया जाता है। वहां बच्चों से उनकी इच्छा के विरूद्ध काम कराया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने कारखाने पर दबिश दी। चूड़ी बनाते मिले चार बालश्रमिकों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने आरोपित कारखाना संचालक इस्लाम मिया उर्फ मोहम्मद इस्लाम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गत जनवरी माह में वह बच्चों को चूड़ी कारखाने में काम कराने के लिए आया था। मुक्त कराए सभी बालश्रमिक बिहार के रहने वाले है, जिन्हें बालआश्रम भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे