नए आईफोन 12 को 2 चरणों में लॉन्च कर सकता है एप्पल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 अगस्त 2020, 5:52 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने पुष्टि की है कि आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के कारण आईफोन 12 की लॉन्चिग में देरी होगी और अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लॉन्च दो चरणों में विभाजित होगा। डिजीटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, क्यूपर्टिनो आधारित तकनीकी दिग्गज इस साल के आखिर में 5.4-इंच, 6.1-इंच और 6.7-इंच ओएलईडी स्क्रीन के साथ आईफोन 12 के चार अलग-अलग मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। एप्पल 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ दो आईफोन 12 लॉन्च कर सकती है। इसके बाद 5.4 इंच और 6.7 इंच के मॉडल बाद में लॉन्च हो सकते हैं।

6.1 इंच के मॉडल पहले उपलब्ध होंगे, क्योंकि आपूर्तिकर्ताओं ने इसके लिए एसएलपी (सब्सट्रेट-जैसे पीसीबी) भेजना शुरू कर दिया है। जबकि आपूर्तिकर्ताओं द्वारा अन्य दो मॉडलों के लिए एसएलपी अगस्त के अंत से भेजना शुरू किया जाएगा।

6.7 इंच और 6.1 इंच मॉडल ट्रिपल-लेंस कैमरों के साथ हाई एंड डिवाइस होंगे, जबकि 5.4 और 6.1-इंच मॉडल दोहरे-लेंस कैमरों के साथ लोअर एंड वाले आईफोन होंगे, जो कि किफायती भी होंगे।

सभी चार आईफोन मॉडल में ओएलईडी डिस्प्ले और 5जी सपोर्ट की उम्मीद की जा रही है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे