राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, जयपुर आने पर बागी विधायकों को ठहराया जायेगा अलग !

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 जुलाई 2020, 2:58 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान विधानसभा के सत्र के लिए राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सभी कांग्रेसी विधायकों के एकजुट रहने का आह्वान किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभी कांग्रेसी विधायक एकजुट है ।

वहीं बागी कांग्रेसी विधायकों के अभी तक कांग्रेस की बाड़ेबंदी में आने की खबरें अभी तक नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि अगर बागी कांग्रेसी विधायक गहलोत खेमे में आते है, तो उन्हें किसी दूसरे होटल में क्वारेंटाइन किया जायेगा।

आपको बता दे कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीपसिंह सुरजेवाला ने दावा किया था कि 48 घंटे के अंदर तीन बागी विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में आकर खड़े होंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं पूर्व मंत्री और बागी कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने जवाब दिया था कि अगर मुख्यमंत्री बाड़ेबंदी से विधायकों को आजाद कर, तो 13 से ज्यादा विधायक पायलट खेमे में शामिल हो जायेंगे। बहरहाल अब प्रदेश की जनता की निगाहें आगामी विधानसभा सत्र पर, जो कि 14 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।