ब्राजील में कोविड-19 से मरने वालों संख्या 88 हजार के पार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 जुलाई 2020, 5:16 PM (IST)

रियो डी जनेरियो। ब्राजील में कोविड -19 से और 921 नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे देश में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 88,539 हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टेस्ट में 40,816 नए संक्रमणों की जानकारी मिली है, जिसके बाद संक्रमण की कुल संख्या 2,483,191 हो गई है।

कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील, अमेरिका के बाद मौत और संक्रमण दोनों ही मामलों में दूसरे स्थान पर है।

ब्राजील का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य साओ पाउलो देश में महामारी का बड़ा केंद्र है, जहां 487,654 संक्रमण और 21,676 मौतें दर्ज की गईं है, उसके बाद रियो डी जनेरियो का स्थान है, जहां 159,639 संक्रमण और 13,090 मौतें दर्ज की गई हैं, और फिर सिएरा का स्थान है, जहां 165,550 मामले और 7,613 मौतें हुईं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे