जलमहल में युवक के डूबने की सूचना पर पुलिस में हडक़म्प

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 जुलाई 2020, 5:27 PM (IST)

जयपुर। जलमहल में मंगलवार दोपहर एक युवक के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस में हडक़म्प मच गया। सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम व गोताखोरों की मदद से जलमहल को खंगाल डाला, लेकिन डूबने वाले युवक का कोई पता नहीं चला। सूचना देने वाले युवक के मोबाइल नंबर बंद आने से पुलिस फेक कॉल होना मान रही है।

पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक युवक ने कॉल कर सूचना दी कि जलमहल में एक युवक डूब रहा है। सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाने को तुरंत सूचित किया गया। जलमहल में युवक के डूबने की सूचना पर थाना पुलिस में हडक़म्प मच गया और तुरंत पुलिस जलमहल जा पहुंची। पुलिस के जाब्ते को जलमहल पर देखकर लोगों की भीड़ इकठा हो गई। पुलिस ने तुरंत गोताखोरो व सिविल डिफेंस टीम को मौके पर बुलाया और जलमहल में डूबे युवक की तलाश में उतारा गया। गोताखोरा व सिविल डिफेंस की टीम करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत करती रही, लेकिन जलमहल में डूबे युवक का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने वहां आटा-दाना बेचने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने भी ऐसा कुछ होने से मना कर दिया। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने वाले मोबाइल नंबर पर संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन वह बंद मिला। पुलिस का कहना है कि जिस मोबाइल नंबर से सूचना दी गई थी वह हनुमानगढ का है, सूचनाकत्र्ता की तलाश की जा रही है। पुलिस प्रथमदृष्टया जलमहल में युवक के डूबने की सूचना को मात्र अफवाह होना मान रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे