UAE में कोरोना के 264 नए मामले, कुल मामलों की संख्या करीब 60 हजार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 जुलाई 2020, 3:26 PM (IST)

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना के 264 नए मामले पाए गए हैं। इसके साथ इस मध्य पूर्व के देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 59,117 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि नए मामलों में कई देशों के नागरिक शामिल हैं। सभी की हालत हालांकि स्थिर है और सबको मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं।

इस बीच, मंत्रालय ने कहा है कि 328 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इस तरह यूएई में कोरोना को हराने वालों की संख्या 52,510 हो चुकी है।

इस देश में कोरोना से अब तक 345 लोगों की मौत हुई है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे