दोनों देशों के रेलवे ने दो और रेल लिंक की पुनर्स्थापना के लिए कदम उठाए : पीयूष गोयल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 जुलाई 2020, 3:55 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारत- बांग्लादेश रेल्वे लिंक को लेकर मीडिया से प्रेस कांफ्रेंस की है। उन्होंने कहा, दोनों देशों के रेलवे ने दो और रेल लिंक की पुनर्स्थापना के लिए कदम उठाए हैं जिसमें से एक बांग्लादेश चिल्हाटी से हल्दीबाड़ी भारत और दूसरा शाहबाज़पुर बांग्लादेश से महिषासन असम तक है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कई बार इस बात का ज़िक्र किया है कि वो 1965 से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच के रेल लिंकों को पुनर्स्थापित होते देखना चाहती हैं। उन 7 में से 4 अंतर देशीय रेलवे लिंक अब फंक्शनल हैं।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 10 डीजल इंजनों को हरी झंडी दिखाई, जिन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भारतीय रेलवे द्वारा बांग्लादेश रेलवे को सौंपा जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे