जयपुर में 18 हजार 476 वाहन जब्त, 1 करोड़ 67 लाख रुपए जुर्माना वसूला

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 जुलाई 2020, 1:28 PM (IST)

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से लॉक डाउन में अनावश्यक व बिना कारण आवाजाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लघंन कर वाहनों की आवाजाही को लेकर 18 हजार 476 वाहनों को जब्त किया। जिसके एवज में 1 करोड़ 66 लाख 84 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
यहां इतने वाहन जब्त और वसूला जुर्माना -
जयपुर कमिश्नरेट के उत्तर जिले में 1 हजार 997 वाहन जब्त किए गए। जुर्माना में 2 लाख 77 हजार 150 रुपए वसूले गए।
जयपुर कमिश्नरेट के दक्षिण जिले में 3 हजार 310 वाहन जब्त कर 67 लाख 800 रुपए जुर्माना वसूला गया।
जयपुर कमिश्नरेट के पूर्व जिले में 4 हजार 258 वाहनों को जब्त किया गया। जुर्माना के तहत 1 करोड़ 74 लाख 5 हजार 450 रुपए वसूला गया है।
जयपुर कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में 6 हजार 707 वाहनों को जब्त कर 1 करोड़ 48 लाख 1 हजार 450 रुपए जुर्माना वसूला गया।
जयपुर कमिश्नरेट में यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार 204 वाहनों को जब्त किया गया। जुर्माना के तहत 1 करोड़ 25 लाख 9 हजार 350 रुपए वसूला गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे