जयपुर में अल्ट्राटेक सीमेंट के डूप्लीकेट प्लास्टिक बैग बनाने वाले दो गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 जुलाई 2020, 12:43 PM (IST)

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने अल्ट्राटेक सीमेंट के डूप्लीकेट प्लास्टिक बैग बनाने के मामले में दो आरोपितों को सोमवार रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में डूप्लीकेट प्लास्टिक बैग भी बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि कॉपी राईट एक्ट के तहत आरोपित अनिमेश उर्फ लड्डू (29) निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी बैनाड रोड करधनी और रामपाल गुर्जर (50) हनुमानपुरा हरमाड़ा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित सेवापुरा गांव में स्थित एक मकान में अल्ट्राटेक सीमेंट के डूप्लीकेट प्लास्टिक बैग बनाकर बाजार में बेचते थे। मकान से करीब 5 हजार खाली डूप्लीकेट बैग बरामद किए गए है। पुलिस का मनना है कि कंपनी के डूप्लीकेट प्लास्टिक बैग में नकली सीमेंट भरकर बाजार में सप्लाई होती होगी। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है कि वह छपाई कर डूप्लीकेट बैग को किस को बेचान करते थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे