जयपुर में पेमेंट भेजने के नाम पर ऑनलाइन ठगी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 जुलाई 2020, 5:28 PM (IST)

जयपुर। लेडीज परिधान ऑनलाइन बेचना एक युवक को महंगा पड़ गया, शातिर जालसाज ने पेमेंट भेजने का झांसा देकर 70 हजार रुपए ऑनलाइन ठग लिए। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि स्वर्णकार कॉलोनी नेहरू नगर निवासी गौरव सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसने एक लेडीज परिधान (बेस) बेचने के लिए ओएलएक्स साइट पर डाला था। दस जुलाई को एक युवक का उसके मोबाइल पर कॉल् आया, जिसने परिधान को खरीदने की कहकर सौदा तय किया। ऑनलाइन पेमेंट करने की कहकर फोन-पे क्यूआर कोड भेजा। पीडि़त ने जैसे ही उसे स्कैन किया 60 हजार रुपए बैंक खाते से निकल गए। रुपए वापस करने की कहने पर शातिर ने वापिस कोड भेजकर बैंक खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिए। जिसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। मोबाइल पर मैसेज देखकर पीडि़त को ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे