कानपुर कांड : बिकरू गांव में छीने गये हथियारों के लिए पुलिस कर रही मुनादी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 जुलाई 2020, 10:48 PM (IST)

कानपुर, | उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों के हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। वहीं हुए इस गोलीकांड में पुलिस के छीने हथियार अभी तक बरामद नहीं हुए। उसके लिए पुलिस आज उसके गांव बिकरू पहुंची। हथियारों की बरामदगी को लेकर मुनादी भी कराई।

पुलिस के अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के जरिए गांव के लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास पुलिस से लूटे हथियारों की सूचना है तो वे सूचित कर दें। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सूचना न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास से हथियार बरामद किए जाएंगे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि 2-3 जुलाई को बिकरू गांव में मुठभेड़ के दौरान विकास और उसकी गैंग ने सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी और उनके हथियार छीन लिए थे। पुलिस ने आठ दिनों में विकास के पांच साथियों को मारने के बाद अखिर में विकास का भी एनकाउंटर कर दिया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे