आज ही के दिन 2019 विश्व कप से बाहर हुआ था भारत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020, 3:28 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को टीम की 2019 विश्व कप की विदाई को याद किया है और कहा है कि वो सबसे बुरे दिनों में से एक है।

पिछले साल इसी दिन भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में हार का सामना करना पड़ा था और टीम का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया था।

जडेजा ने उस मैच की एक फोटो पोस्ट कर लिखा है, "हमने अपनी पूरी कोशिश की थी, लेकिन कम पीछे रह गए। सबसे बुरे दिनों में से एक।"

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे और फिर भारत को 221 रनों पर आउट कर दिया था।

जडेजा ने उस मैच में शानदार पारी खेली थी और 77 रन बनाए थे। महेंद्र सिंह धोनी के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। धोनी रन आउट हो गए थे और इसी के साथ भारत की तमाम उम्मीदों को झटका लगा था।

इस मैच के बाद धोनी अभी तक क्रिकेट के मैदान पर वापस नहीं दिखे हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे