रनर्स डे सेलिब्रेशन के लिए होगा वर्ल्ड रन – 10,000 से ज्यादा रनर्स बनेंगे हिस्सा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 जुलाई 2020, 6:26 PM (IST)

भारत के सबसे महान मेराथन धावक शिवनाथ सिंह जो की अर्जुन अवार्ड विजेता , दो बार के ओलंपियन 6 बार के एशियन गेम्स में मैडल विजेता और जिनका मेराथन में 2:12 मिनीट का नेशनल रिकॉर्ड जो 1978 में उन्होंने बनाया आज तक नहीं टुटा के जन्म दिन 11 जुलाई को देश भर के रनर्स एक वर्ल्डवाइड रनर्स डे के रूप में मनाने की शुरुआत कर रहे है जिसमे भारत के रनर्स के साथ 20 देशों के रनर्स भी हिस्सा बनने जा रहे है .

रनर्स डे के प्रणेता मुकेश मिश्रा ने बताया की रनर्स डे भारत के सबसे महान मेराथन धावक शिवनाथ सिंह के जन्म दिन पर 11 जुलाई को हर वर्ष मनाया जायगा जिसमे रनर्स जिनका योगदान किसी भी देश की उन्नति में और प्रगति मै अभूतपूर्व होता है , एक रनर देश के लिए ऐसैट होता है जो अपने अपने व्यवसाय में सामाजिक कार्यों में बढचढ कर भाग लेता है देश और समाज को आगे बढ़ाने में योगदान देता है , सुबह जल्दी उठने से लेकर रात को सोने तक अनुशाषित रहते हुए कार्य करता है , समय पर पहुचना हो या फिर लक्ष्य के प्रति प्रगितिशील रहते हुए कार्य करना हो आप रनर्स को सदेव आगे पायेंगे , ऐसा मानते है की एक रनर अपने आस पास के 100 से ज्यादा लोगो को फिटनेस के लिए मोटिवेट करता है जिससे हमारा इम्युन सिस्टम मजबूत बना रहता है . ऐसे सभी रनर्स जो की हमेशा बिना लाइम लाइट में आये हुए देश की सेवा मे लगे रहते है को थैंक्स कहते हुए रनर्स डे का आयोजन किया जायेगा .

रनर्स डे सेलिब्रेशन के लिए होगा वर्ल्ड रन – 10,000 से ज्यादा रनर्स बनेंगे हिस्सा


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रनर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए वर्ल्ड रन वर्चुअल का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश और विदेश के 10,000 से ज्यादा रनर्स इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनाने जा रहे है . वर्ल्ड रन ऑर्गेनाइजिंग टीम की राधिका जैन ने बताया की वर्ल्ड रन में भाग ले रहे सभी रनर अपने अपने देश में दौड़कर इस रनर्स डे को सेलिब्रेट करेंगे |

ये रहेगा खास वर्ल्ड रन में –


वर्ल्ड रन ऑर्गेनाइजिंग टीम की राधिका जैन ने बताया की रन में भाग ले रहे सभी रनरस को स्पेशल इ बिब दिया जायगा जिसमे लिजेंड धावक शिवनाथ सिंह की फोटो भी होगी साथ ही रनर्स का नाम भी लिखा होगा ,रन के बाद सभी को एक इ सर्टिफिकेट और इ मैडल भी दिया जायगा