निर्माणाधीन मकान की ढही मिट्टी, श्रमिक महिला दबी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 जुलाई 2020, 5:58 PM (IST)


जयपुर। मोतीडूंगरी इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन मकान की मिट्टी ढहने से बुधवार को एक महिला श्रमिक दब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेन्स की टीम ने कुछ समय बाद ही महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया।
एसएचओ रघुवीर सिंह ने बताया कि मूलत: टोंक निवासी निर्मला (40) पत्नी बाबू शहर में मजदूरी का कार्य करती है। फि़लहाल वह विजय पथ तिलक नगर में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रही थी। मंगलवार को आई तेज बारिश से मकान की नींव में पड़ी मिट्टी गीली और नम हो गई थी। जिस कारण महिला श्रमिक निर्मला वहां काम कर रही थी, इस दौरान बुधवार मिट्टी ढह गई और निर्मला उसमे दब गई। सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेन्स तुरंत मौके पर पहुंची, जहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कुछ ही समय में निर्मला को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे