आंटी के मैसेज को चैक किया, बैंक खाते में लगी सेंध

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 जुलाई 2020, 4:06 PM (IST)


जयपुर। झोटवाड़ा थाने में साइबर ठगी का एक ओर नया मामला सामने आया है, जिसमें आंटी बनकर एक युवक को कॉल कर भेज मैसेज को देखने की कहकर बैंक खाते में सेंध लगाकर 92 हजार रुपए की ऑनलाइन चपत लगा दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ठगी का शिकार तारा नगर झोटवाडा निवासी संदीप कुमार है। उसके मोबाइल पर एक महिला का कॉल आया। महिला ने कहा बेटा मैं आंटी बोल रही हूं, आपके नंबर पर मैसेज भेजा है। जिससे चैक कर मुझे बताओ। बातों में आकर संदीप ने मैसेज खोलकर देखा, जिसमें क्यूआर कोड के साथ लिंक भेजा गया था। लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाते में सेंध लगाकर शातिर साइबर ठग महिला ने 92 हजार रुपए की ऑनलाइन चपत लगा दी। बैंक खाते से रुपए निकालने का मोबाइल पर मैसेज आने पर ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर महिला की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे