गायक कलाकारों को मंच देने आगे आया Elegant Eye Production, यहां मिले गायक राहुल रंजन से..

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 जुलाई 2020, 3:40 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान में उभरते हुए गायक कलाकारों को मंच देने के लिए ऐलिगेंट आई प्रॉडक्शन( Elegant Eye Production) आगे आया है।

यह प्रॉडक्शन अभी तक म्यूजिक एल्बम के तीन सिंगल वीडियो ट्रैक लॉन्च कर चुका है और आने वाले दिनों में राजस्थान के 5 मेल और 5 फीमेल गायक कलाकारों का कवर सॉन्ग लॉन्च करने जा रहा है।


इस प्रॉडक्शन के लिए तीन म्यूजिक वीडियो एल्बम के गाना गाने वाले सिंगर राहुल रंजन ने खास खबर डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि गाना गाने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली है, उनके पिता गीत लिखते है। इसके अलावा प्लेबैक सिंगर गुरू रंधावा, दर्शन रावल समेत अन्य यूथ सिंगर को वह अपना आईकॉन मानते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि इस प्रॉडक्शन के जरिये उन्होंने यह तीन म्यूजिक एल्बम के सिंगल ट्रैक गाने गाए है। पहला गाना गुजारा नहीं...यह एक सैड सॉन्ग है, वहीं दूसरा गाना कोरे-कोरे से वह रोमांटिक सॉन्ग है। जबकि तीसरा गाना कुछ ख्वाहिशे, जो गाया है वह थ्रीलर पर बेस है।
रंजन ने बताया कि इन तीनों गानों को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और लाखों व्यूज यूट्यूब पर आ रहे है। साथ ही एमपी थ्री प्लेटफॉर्म पर यह तीनों गाने उपलब्ध है।
इन तीनों गानों के डायरेक्टर प्रिंस जादौन ने बताया कि यह तीनों गाने राजस्थान में होटल और रिजार्ट में शूट हुए है। उम्मीद है कि राहुल रंजन को इन तीनों गाने के जरिये प्लेबैक सिंगर बनने का आगे मौका मिलेगा।

Elegant Eye Production के प्रोड्यूसर अजय जैन ने बताया कि यह मेरा शौक और मेरी इच्छा थी कि राजस्थान के कलाकारों के लिए कुछ किया जाए। खास तौर पर उन कलाकारों के लिए जिनकी गायकी में दम है, लेकिन सपोर्ट नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते है। इसलिए उन्होंने इस प्रॉडक्शन के जरिये गायक कलाकारों को आगे बढ़ाने का फैसला किया।


जैन का कहना है कि जल्द ही फैशन इंस्टीट्यूट एकेडमी भी खोलने जा रहे है, जिसके स्टूडेंट्स को आगे बढ़ाने के लिए गारेटेंट वर्क मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक गुजारा नहीं... कोरे कोर से और कुछ ख्वाहिशें सिंगल वीडियो एल्बम लॉन्च कर चुके है । उन्होंने बताया कि अभी तक इन सभी तीनों वीडियो एल्बम में तीन-तीन लाख से अधिक यूट्यूब पर व्यूज आ चुके है।