चीन ने सर्वसम्मति से हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित किया, बढ़ेगा तनाव

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 30 जून 2020, 1:03 PM (IST)

बीजिंग। चीन की नेशनल पीपल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने सर्वसम्मति से आखिरकार हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित कर दिया। इस कानून के पारित होने से हांगकांग के अधिकारों, स्वायत्तता में कटौती हो जाएगी। इस कानून को आतंकवाद, अलगाववाद और विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत को रोकने के लिए बनाया गया है।

साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट (एससीएमपी) के मुताबिक, इस कानून में जेल में अधिकतम स्जा उम्र कैद है।

सूत्रों ने बताया कि एसएसीएमपी की 162 सदस्यीय समिति ने इसे सुबह 9 बजे मीटिंग शुरू होने के 15 मिनट के भीतर सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

रविवार को, एनपीसीएससी ने बिल की फास्ट ट्रैकिंग के लिए एक विशेष बैठक की शुरूकी, जो तीन-दिवसीय सत्र के अंतिम दिन पास किया गया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे