Coronavirus : देश में बीते 24 घंटों में 18 हजार से अधिक नए मामले, अब तक हो चुकी है 16,893 लोगों की मौत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 30 जून 2020, 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 18,522 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,66,840 हो गई है और साथ ही महामारी से मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़कर 17,000 के करीब तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है। देश में कोविड-19 के जितने भी मामले हैं उनमें से 60 प्रतिशत महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु से हैं।

महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,69,883, तमिलनाडु में 86,224 और दिल्ली में 85,161 है यानि कि 5,66,840 मामलों में से 3,41,268 इन्हीं तीन जगहों से है।

कुल 3,34,822 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोविड-19 के मरीजों में रिकवरी दर 59.06 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 418 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मौत का आंकड़ा 16,893 हो गया है।

5,257 नए मामलों के साथ महाराष्ट्र देश में सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य बना हुआ है। राज्य में मरीजों की कुल संख्या 1,69,883 है, जबकि 7,610 मरीज कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

86,224 पुष्ट मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, यहां 1,141 मरीजों की मौत हो चुकी है, 47,749 ठीक हो चुके हैं और 37,334 सक्रिय हैं।

रही बात दिल्ली की तो यहां मामलों की कुल संख्या 85,161 है, 2,680 जानें जा चुकी हैं और 56,235 ठीक हो चुके हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, इस बीच कोविड-19 के कारण दुनिया भर में मौत का आंकड़ा पांच लाख की संख्या को पार कर गई है जबकि कुल मामलों की संख्या ने एक करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे