क्या खुला क्या बंद,यहाँ पढ़े अनलॉक-2 की गाइडलाइन्स...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 जून 2020, 11:00 PM (IST)

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने देश में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया है।

मेट्रो, रेल, सिनेमा हॉल पर पाबंदी जारी

केंद्र सरकार ने देश में कोरानावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्को पर लगे प्रतिबंधों को जारी रखने का निर्णय लिया है।

रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, इस दौरान लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। जरूरी गतिविधियों और कुछ अन्य को इससे छूट दी गई है।
स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई 2020 तक बंद रहेंगे

केंद्र सरकार ने वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से अंतराष्ट्रीय उड़ानों को इजाजत देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे