Delhi News : सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- हॉस्पिटल्स में 40 फीसदी बेड बढ़ाए गए, आधे से ज्यादा बेड खाली

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जून 2020, 1:35 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमारे देश में कोरोना महामारी की शुरूआत मार्च महीने से हुई थी। मार्च के महीने में विदेशों से खासकर उन देशों से जहां कोरोना ज़्यादा फैला था, वहां से 35,000 लोग दिल्ली आए। कुछ लोगों को क्वारंटीन किया था, परन्तु करीब 35,000 लोगों को घर भेजा गया। ये सब लोग अपने घर गए और एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे को कोरोना फैलते रहे।

हमने कई होटलों को अस्पताल के साथ जोड़ा, होटल नाराज हुए कोर्ट में गए। हमने कोर्ट में लड़ाई लड़ी और जीत गए। पिछले एक महीने में हमने होटल के अंदर 3,500 बेड तैयार किए हैं। अब राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 2,000 बेड और तैयार हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए 13,500 बेड हैं जिसमें से 7,500 बेड खाली हैं। अभी बेड की कमी नहीं है। जून के पहले हफ्ते में जहां दिल्ली में 5,000 टेस्ट रोज़ हो रहे थे वहीं आज 20,000 टेस्ट रोज़ हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे