पूर्व विधायक नीरज भारती पर देशजद्रोह का मुकदमा दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जून 2020, 1:00 PM (IST)

शिमला । पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता नीरज भारती को कथित रूप से "राष्ट्रविरोधी और आपत्तिजनक" सामग्री पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। उन पर राजद्रोह का आरोप लगा है ।

भारती ने अपनी कई पोस्ट में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुए संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री और आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

भारती को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद शुक्रवार शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि अब उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।

कांगड़ा जिले के जवाली से पूर्व विधायक को भारतीय दंड संहिता की धारा 124-ए (राजद्रोह), 153-ए , 504 और 505 के तहत गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि वह पिछली कांग्रेस सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रहे हैं। इससे पहले भी वह अपनी पोस्ट के लिए विवादों में रहे है। उनके पिता चंदर कुमार पूर्व सांसद और राज्य के एक प्रमुख ओबीसी नेता हैं।

कुमार ने मीडिया से कहा, "राज्य सरकार विपक्षी नेताओं को चुप कराने की कोशिश कर रही है। मेरे बेटे के खिलाफ दर्ज किया गया मामला राजनीति से प्रेरित है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे