रोहित शर्मा ने शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 जून 2020, 08:55 AM (IST)

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा लॉकडाउन के बाद गुरुवार को पहली बार मैदान पर उतरे। रोहित ने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद अपनी पहली आउटडोर ट्रेनिंग की। रोहित ने इंस्टाग्राम पर कहा, "पार्क में वापसी करना अच्छा रहा, कुछ ट्रेनिंग की, काफी लंबे समय बाद खुद को महसूस किया।"

रोहित ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट न्यूजीलैंड में टी 20 सीरीज के दौरान खेला था और फिर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वह बाहर हो गए थे।

सलामी बल्लेबाज रोहित ने हाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 13 वर्ष पूरे किए हैं। उन्हें 23 जून, 2007 को आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में खेले गए वनडे मैच में पहली बार अंतिम एकादश में शामिल किया गया था।

उन्होंने कहा, "महानतम 13 वर्ष और सफर जारी है.. कभी नहीं सोचा था कि बोरीवली का लड़का यहां तक पहुंचेगा। मैं बाहों को मोड़कर अपनी जिंदगी जी रहा हूं।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे