चीन पर चर्चा के लिए वर्चुअल संसद सत्र बुलाएं : कांग्रेस

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 जून 2020, 08:17 AM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारत-चीन के बीच तना-तनी, ईंधन के दाम में बढ़ोतरी, कोविड-19 महामारी व राष्ट्रीय महत्व के अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए संसद का वर्चुअल सत्र बुलाने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, "अहम मुद्दों पर चर्चा क लिए वर्चुअल सत्र बुलाया जाना चाहिए। सन् 1962 के दौरान भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने सत्र की मांग की थी और तत्कालीन प्रधानमंत्री ने वह मांग स्वीकार कर ली थी।"

उन्होंने कहा, यहां तक कि संसदीय समितियों को बैठक कर अहम मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए, सवाल उठाने चाहिए कि सबकुछ ठप क्यों पड़ा।

वहीं, मनीष तिवारी ने कहा कि दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों को आगे बढ़कर सरकार पर वर्चुअल सत्र के लिए दबाव बनाना चाहिए। देश के हालात को देखते हुए ऐसा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे