12 अगस्त तक नहीं चलेंगी नियमित ट्रेनें,बुक हुए टिकट का 100% रिफंड मिलेगा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जून 2020, 10:32 PM (IST)

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है की अब 12 अगस्त तक कोई भी रेगुलर ट्रेन नहीं चलाई जाएंगी।देश में कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों के पहिए भी थम गए थे. हालांकि बाद में कुछ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं और तमाम अन्य गाड़ियां भी पटरियों पर दौड़ाई गईं।

रेलवे ने यह कहा की 12 अगस्त तक पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेंनों का संचालन नहीं होगा। एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच इन गाड़ियों में यात्रा के लिए बुक किए सभी टिकट भी रद्द रहेंगे और 100% रिफंड मिलेगा । गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने इसका सर्कुलर जारी कर दिया। बोर्ड के फैसले के मुताबिक इस दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे