दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा, रोजाना 18 हजार कोविड परीक्षण कर रहे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जून 2020, 2:29 PM (IST)

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी सरकार ने गुरुवार को दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में "प्रतिदिन लगभग 18,000 परीक्षण किए जा रहे हैं।"

दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा, " हम रोजाना 18,000 टेस्ट कर रहे हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक, अकेले 22 जून को 21,121 सैंपल लिए गए और उस दिन कुल 22,634 टेस्ट किए गए।"

ये बात तब कही गई जब अदालत राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 रोगियों के लिए बेड की उपलब्धता से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर रही थी।

मेहरा ने कहा, "हमने रैपिड टेस्ट भी शुरू कर दिए हैं और अब तक 55,641 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए हैं।"

दिल्ली सरकार ने अदालत को यह भी बताया कि उनके पास 430 एम्बुलेंस हैं, जिनमें से 200 केंद्रीकृत एम्बुलेंस ट्रामा सेवा में हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे