बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार जीता बुंदेसलीगा खिताब

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 जून 2020, 1:14 PM (IST)

बर्लिन। रॉबर्ट लेवांदोवस्की के सीजन के 31वें गोल की मदद से जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने वेर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराकर लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब अपने नाम कर लिया। बायर्न म्यूनिख का लीग में ओवरआल यह 29वां खिताब है। विजेता टीम के अभी दो मैच बचे हुए हैं।

मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में वेर्डर ने बायर्न को पहले हाफ में अधिकतर समय तक गोल करने से रोके रखा, लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे लेवांदोवस्की ने 43वें मिनट में गोल करके बायर्न म्यूनिख को 1-0 की बढ़त दिला दी।

मैच के दूसरे हाफ में दोनों ही टीमें अपने लगातार प्रयास के बाद गोल नहीं दाग पाई। 79वें मिनट में बायर्न के अल्फोंसो डेविस को 79वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिला जिसके बाद टीम को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

अंतिम समय में गोलकीपर मैनुअल नेयुर ने ओसाको के बेहतरीन हेडर का शानदार बचाव करते हुए टीम को गोल नहीं खाने दिया।

इस जीत के बाद बायर्न म्यूनिख ने दूसरे स्थान पर काबिज बोरुसिया डोर्टमंड पर 10 अंक की बढ़त हासिल कर ली है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे