चीन से सीमा विवाद पर राजनाथ की हाईलेवल बैठक खत्म, विदेश मंत्री से भी की वार्ता

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 जून 2020, 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली। भारत- चीन के बीच काफी दिनों से लद्दाख सीमा पर चल रहा तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। बीते कल भारतीय सेना ने अपने एक बयान में सूनचा दी कि गलवान घाटी के पास चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं। इनमें एक कमांडिंग अफसर भी शामिल हैं, इस झड़प में चीन को भी काफी नुकसान हुआ है, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है और कूटनीति के स्तर पर सुलझाने की कोशिश है।

Update

:- भारत- चीन के बीच एलएसी पर तनाव बढ़ता हुआ देख अब श्रीनगर-लेह हाइवे को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा अब रक्षा मंत्रालय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में एक बड़ी बैठक खत्म हो चुकी है। जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ समेत अन्य बड़े अफसर शामिल हैं।

:- कुछ देर में रक्षा मंत्रालय में हाई लेवल बैठक होनी है। चीन के साथ जारी विवाद पर समीक्षा होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने घर से रक्षा मंत्रालय के लिए रवाना हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं : राहुल गांधी

:- भारत- चीन के बीच लद्दाख में लगातार बढ़ते तनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बस, अब बहुत हुआ, हम सच जानना है कि आखिर क्या हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं?

:- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आखिर चीन ने हमारे सैनिकों को मार कैसे दिया? उनकी हिम्मत कैसे हुई कि चीन ने हमारी जमीन को हड़प लिया।

शहीद हुए 20 जवानों के नामों को आज जारी करेगी सेना

:- चीन सीमा पर शहीद हुए 20 जवानों के नामों को सेना आज जारी करेगी। खबरों की मानें, तो चीन बॉर्डर के हालात में अभी ज्यादा बदलाव नहीं आया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे