लद्दाख : LAC पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, चीन के 43 सैनिक मारे जाने की खबर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 जून 2020, 10:44 PM (IST)

भारत- चीन सीमा पर सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को दोपहर में 1 अफसर और 2 जवानों के शहीद होने की सूचना सामने आई थी, लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये संख्या बढ़ भी सकती है।
इस घटना में चीनी सेना के 43 सैनिक हताहत हुए हैं। इसमें से कुछ की मौत हो गई है और कुछ जख्मी हुए हैं। बता दें कि सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। यह घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी।
इस पूरी घटना पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है। सेना ने कहा कि 15 जून की रात को गलवान घाटी इलाके में हिंसक झड़प हुई थी। इस घटना में 20 सैनिक शहीद हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे