कोरोना वायरस- दिल्ली के अस्पतालों का मार्गदर्शन करेगी एम्स के डॉक्टरों की समिति

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 जून 2020, 2:01 PM (IST)

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में नोवल कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए रविवार को यहां दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बीच बैठक आयोजित हुई । यहां वर्तमान में 38,958 मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगले दो दिनों में दोगुनी कोरोना जांच होगी।
इस दौरान शाह ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों की एक समिति दिल्ली के छोटे अस्पतालों का मार्गदर्शन करेगी।
बैठक के दौरान शाह और हर्षवर्धन दिल्ली में कोविड -19 के प्रकोप का जायजा लिया । आपको बता दे कि कोरोना से अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 1,271 लोगों की जान जा चुकी है।

गृह मंत्रालय कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से इस बैठक की जानकारी दी। गौरतलब है कि शहर में कोरोना संक्रमणों के शुक्रवार शाम तक 24 घंटे की अवधि में 2,137 नए मामले सामने आए।

वहीं 10 जून को शाह और केजरीवाल ने दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चर्चा की थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे